Skoda ने पेश किए इन पापुलर मॉडल्स के एलिगेंस एडिशन, 17.52 लाख रुपए है शुरूआती कीमत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 02:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क: स्कोडा ऑटो इंडिया ने कुशाक एसयूवी और स्लाविया सेडान के स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इन्हें क्रमश:18.31 लाख रुपये और 17.52 लाख रुपये की कीमत पर उतारा गया है। एलिगेंस एडिशन को नए डीप ब्लैक एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया है।
डिजाइन
दोनों मॉडल्स में ग्रिल, स्लाविया के टेलगेट और डोर मोल्डिंग पर क्रोम का यूज़ किया गया है। वहीं कुशाक एलिगेंस एडिशन में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं, जो मिडसाइज़ एसयूवी के मोंटे कार्लो एडिशन में मिलते हैं। इंटीरियर में नए मैट, एल्यूमीनियम पैडल, डोर सिल स्कफ प्लेट, स्टीयरिंग और कुशन पर एलिगेंस बैज,10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर, 6-स्पीकर प्लस सबवूफर साउंड सिस्टम और अन्य कई सुविधाएं दी हैं।
पावरट्रेन
स्कोडा एलिगेंस एडिशन को 150hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिए हैं।
कीमत
कुशाक एलिगेंस एडिशन के स्टाइल ट्रिम का प्राइज़ 20,000 रुपये ज़्यादा है। वहीं यह मैट एडिशन से 12,000 रुपये महंगा है। हालाँकि कुशाक मोंटे कार्लो ट्रिम्स की कीमत अभी भी लगभग 50,000 रुपये अधिक है। इस बीच, स्लाविया एलिगेंस एडिशन की कीमत स्टाइल ट्रिम से 40,000 रुपये और मैट एडिशन से 20,000 रुपये अधिक है।