चेतावनी: 6 आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री पर तत्काल रोक, जानेें कौन सी दवाओं पर लगा प्रतिबंध?

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 12:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आयुर्वेदिक दवाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। जिला आयुष विभाग ने छह दवाओं की बिक्री और खरीद पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह निर्णय तब लिया गया जब गुणवत्ता जांच में यह दवाएं मानक मानदंडों पर खरी नहीं उतरीं।

कौन सी दवाओं पर लगा प्रतिबंध?
जिन दवाओं को NSQ यानी मानक गुणवत्ता पर खरा न उतरने (Not for standard quality) के कारण प्रतिबंधित किया गया है, उनमें शामिल हैं:-

  • कफ कुमार रस

  • लक्ष्मी विलास रस (नारदीय)

  • प्रवाल पिष्टी

  • मुकता शुक्ति

  • निलोह सिद्ध

  • कामदुधा रस

इनमें से कुछ दवाएं उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद स्थित निर्माण इकाई से बनाई गई हैं, जबकि अन्य मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के निजी आयुर्वेदिक निर्माताओं के हैं।

जिला आयुष अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
जिला आयुष अधिकारी डॉ. योगेश चौकीकर ने सभी औषधि विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि प्रतिबंधित बैच के सभी स्टॉक तुरंत वापिस लौटाए जाएं। यदि किसी भी स्तर पर ये दवाएं बेची जाती हैं, तो औषधि अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विक्रेताओं को यह भी कहा गया है कि वे उपभोक्ताओं को केवल सुरक्षित और मानक गुणवत्ता वाली दवाएं ही दें। किसी भी संदिग्ध दवा की जानकारी तुरंत विभाग को दी जानी चाहिए। आदेश की प्रतियां आयुष महाप्रबंधक, आयुर्वेद परीक्षण प्रयोगशाला और जिला प्रशासन को भेजी गई हैं ताकि जिले में प्रतिबंध का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। विभाग का स्पष्ट कहना है कि यह कदम रोगियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य जोखिम से बचाव के लिए उठाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News