Uric Acid: आपको भी परेशान कर रहा है यूरिक एसिड? तो दवा से पहले इस तरीके से घर पर करें कंट्रोल

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 10:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही कई लोगों को यूरिक एसिड (Uric Acid) बढ़ने की समस्या परेशान करने लगती है। यह शरीर का एक प्राकृतिक रसायन है लेकिन जब इसका स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है, तो यह जोड़ों में जमा होकर असहनीय दर्द, सूजन और चलने-फिरने में कठिनाई पैदा करता है। अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह गाउट (Gout) जैसी गंभीर बीमारी का रूप ले सकता है। दवाइयों पर निर्भर होने से पहले आप कुछ सरल और प्राकृतिक उपायों को अपना सकते हैं जो यूरिक एसिड को नियंत्रित करने और आपके शरीर को अंदर से स्वस्थ रखने में मदद करेंगे।

 

यूरिक एसिड कंट्रोल करने के 5 आसान घरेलू उपाय

 

1. खट्टे फलों को डाइट में करें शामिल (Increase Citrus Fruits)

यूरिक एसिड को नियंत्रित करने का सबसे आसान और स्वादिष्ट तरीका है विटामिन-सी (Vitamin C) से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन। संतरा, नींबू, अमरूद और कीवी जैसे खट्टे फल शरीर में सूजन को कम करते हैं और यूरिक एसिड को बाहर निकालने में मदद करते हैं। रोज़ाना खाली पेट नींबू पानी पीना यूरिक एसिड को शरीर से फ्लश करने में अत्यधिक प्रभावी होता है।

 

2. रोजाना योग और व्यायाम करें (Daily Yoga and Exercise)

सर्दियों में आलस्य के कारण अक्सर फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है जिससे न केवल वज़न बढ़ता है बल्कि यूरिक एसिड का स्तर भी तेज़ी से बढ़ता है। रोज़ाना 30 से 40 मिनट हल्की-फुल्की एक्सरसाइज जैसे वॉकिंग, साइकलिंग, स्ट्रेचिंग या योग ज़रूर करें। यह आपके मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है जो यूरिक एसिड को नियंत्रित रखने के लिए आवश्यक है।

 

यह भी पढ़ें: Road Accident: खड़ी ट्रॉली से टकराई फॉर्च्यूनर, 5 युवकों की दर्दनाक मौत, हर तरफ बिखरा खून ही खून

 

3. पानी पीने की मात्रा पर विशेष ध्यान दें (Focus on Water Intake)

ठंड के मौसम में प्यास कम लगती है इसलिए लोग अक्सर कम पानी पीते हैं। यह एक गंभीर गलती है। पानी की कमी से यूरिक एसिड शरीर में जमा होने लगता है जिससे जोड़ों का दर्द और सूजन बढ़ सकती है। रोजाना कम से कम 3 लीटर पानी पीने का लक्ष्य रखें। पर्याप्त पानी पीने से यूरिक एसिड पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर निकल जाता है।

 

4. अदरक वाली चाय (जिंजर टी) का सेवन करें (Consume Ginger Tea)

अगर आपको चाय पसंद है तो सामान्य चाय की जगह अदरक वाली चाय को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। अदरक में प्राकृतिक रूप से एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-inflammatory) गुण होते हैं। अदरक की चाय जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करती है साथ ही शरीर को अंदर से गर्म रखती है और यूरिक एसिड को नियंत्रित करने में सहायक होती है। दिन में दो बार इसका सेवन करना फ़ायदेमंद हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें: दर्दनाक सड़क हादसा: डंपर-सूमो की टक्कर में 4 लोगों की मौत, चारों ओर मची चीख पुकार (Video)

 

5. जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव करें (Make Small Lifestyle Changes)

सिर्फ खान-पान ही नहीं आपकी जीवनशैली भी यूरिक एसिड के स्तर को प्रभावित करती है।

  • करें: पर्याप्त नींद लें और तनाव (Stress) को कम करने के लिए उपाय करें।

  • बचें: अत्यधिक ऑयली (तली हुई) और मीठी चीज़ों के सेवन से बचें क्योंकि ये भी यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi