राहुल गांधी पर भड़की सीतारमण, कहा- अपना फोटोशूट करवाने के लिए मजदूरों का समय किया बर्बाद

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 03:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर विपक्षी दलों विशेषकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से राजनीति छोड़कर सरकार का साथ देने की अपील करते की। उन्होंने कहा कि प्रवासी, गरीब और किसानों को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। 

PunjabKesari

सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पांचवीं और अंतिम किस्त की घोषणा के दौरान एक सवाल के जबाव में कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिस से तरह से प्रवासी मजदूरों के साथ फोटो शूट कराया है वह नौंटकीबाजी है। प्रवासियों के साथ इस तरह की नौंटकीबाजी की बल्कि उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने और उन्हें राहत पहुंचाने की आवश्यकता है जो केन्द्र सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को बुलाने के मामले में राज्य सरकारों ने सहयोगात्मक पहल की है लेकिन कुछ राज्य सरकारों का रवैया संतोषजनक नहीं है। 

PunjabKesari

वित्त मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष से इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील करते हुये कहा कि उन्हें कांग्रेस शासिल राज्यों को अधिक श्रमिक विशेष ट्रेनों की अनुमति देने के लिए कहना चाहित ताकि अधिक से अधिक प्रवासी मजदूर अपने घर लौट सकें। उन्होंने कहा कि श्रमिक विशेष ट्रेन के लिए 85 फीसदी राशि केन्द्र सरकार दे रही है और मात्र 15 फीसदी राज्यों को देना होता है। 

PunjabKesari

सीतारमण ने कहा कि भारतीय रेल 1500 श्रमिक विशेष ट्रेन चलाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गरीबों और किसानों को भी राहत पहुंचाने पर जोर दिया गया है। गरीबों को राशन के साथ ही निशुल्क रसोई गैस और अन्य सुविधायें दी गयी है जबकि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 8.19 करोड़ किसानों को दो दो हजार रुपये की किश्त जारी की जा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News