सिसोदिया की चेतावनी, खुलेअाम शराब पीने वालाें पर हाेगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी में खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए आज कहा कि इसके लिए चलाए गए व्यापक जनजागरुकता अभियान के तहत अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

सिसोदिया ने की ये अपील
सिसोदिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आबकारी विभाग की 10 टीमों ने यह गिरफ्तारियां शहर के विभिन्न स्थानों से की हैं। यह उन लोगों के खिलाफ एक चेतावनी है जो खुले में शराब पीने की हरकत करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान और तेज करेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं खुले में शराब पीने का समर्थन करने वालों से अपील करता हूं कि समाज हित को ध्यान में रखते हुए वे ऐसे चलन को बढ़ावा नहीं दें।‘‘

शराब पीने पर कटेगा चालान
उन्होंने साथ में यह भी कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ चालान काटे जाएंगे और कार्रवाई की जाएगी। चालान काटने के लिए चलित अदालतों की मांग की गई है ताकि जहां ऐसा हो रहा वहां मौके पर ही चालान काट दिए जाएं। उन्होंने कहा कि खुले में शराब पीने पर रोक के लिए दिल्ली पुलिस राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News