सिसोदिया का कोर्ट परिसर में मारपीट का दावा, न्यायाधीश ने CCTV फुटेज सुरक्षित रखने का निर्देश दिया

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 05:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि कथित आबकारी घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने 23 मई को उनसे मारपीट की, जिसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को उस दिन की अदालत परिसर की सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया।

वहीं, सिसोदिया के आरोप के बाद पुलिस ने आवेदन दायर कर उन्हें केवल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश करने के लिए अदालत की अनुमति मांगी। पुलिस ने सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश करने का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें अदालत में लाने से परिसर में आम आदमी पार्टी के समर्थकों और मीडिया की मौजूदगी के कारण ‘‘अराजकता पैदा होती है।''

विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने दोनों आवेदनों पर फैसला लंबित रहने तक सिसोदिया को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेश करने का निर्देश दिया। सिसोदिया को बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किया गया। सिसोदिया को आबकारी नीति के निर्माण एवं कार्यान्वयन से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News