SIP की ताकत जानकर हो जाओगे हैरान: ₹10,000 की SIP बना देगी ₹3.5 करोड़, जानें पुरी कैलकुलेशन
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 08:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: क्या आप जानते हैं कि अगर आप सही वक्त पर निवेश करना शुरू करें, तो आप करोड़पति भी बन सकते हैं? एक फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने SIP (Systematic Investment Plan) की ताकत को समझाते हुए एक दिलचस्प उदाहरण दिया है।
कैसे SIP बदल सकती है आपकी किस्मत?
-
अगर आप 25 साल की उम्र में ₹10,000 की SIP शुरू करते हैं तो आप लगभग 30 सालों में ₹3.5 करोड़ बना सकते हैं।
-
लेकिन अगर हर साल आप ₹10,000 की SIP में 10% बढ़ोतरी करते हैं, तो यह आंकड़ा बढ़कर ₹8.7 करोड़ तक पहुंच सकता है।
45 की उम्र में निवेश? नतीजे हो सकते हैं सीमित!
अब सोचिए, अगर आप 45 साल की उम्र में SIP शुरू करते हैं, तो नतीजे उतने अच्छे नहीं होंगे। ₹10,000 की SIP आपको महज ₹23 लाख तक ही देगी, और अगर आप हर साल 50% बढ़ोतरी भी करते हैं, तो ₹1.8 करोड़ ही बनेंगे।
क्या है सीख:
तो, अगर आप चाहते हैं कि आपका निवेश लंबी अवधि में बड़ा रिटर्न दे, तो जितना जल्दी शुरू करेंगे, उतना फायदा मिलेगा। 25 की उम्र में निवेश की शुरुआत आपको विकसित वित्तीय भविष्य की ओर मार्गदर्शन कर सकती है।