यूपी के स्कूलों के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान- राज्य के सभी स्कूलों में ''वंदे मातरम'' गाना हुआ अनिवार्य
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 12:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी स्कूलों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस नई घोषणा के अनुसार अब स्कूलों में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' गाया जाना जरुरी है। सीएम ने इस फैसले को राष्ट्रीय भावना से जोड़ते हुए 'वंदे मातरम' के विरोध करने वालों पर भी तीखा हमला बोला है।
योगी का सख्त संदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा कि अब प्रदेश के हर स्कूल में 'वंदे मातरम' गाना जरूरी होगा। उन्होंने 'वंदे मातरम' के विरोध को अनुचित करार दिया और इसे भारत के विभाजन का एक दुर्भाग्यपूर्ण कारण बताया। सीएम ने ऐसे विरोधों को राष्ट्रविरोधी मानसिकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसी विचारधाराओं को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, "यह वही लोग हैं जो सरदार पटेल की जयंती में शामिल नहीं होते, लेकिन जिन्ना को सम्मान देने वाले कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।"

सीएम ने सख्त लहजे में जारी की चेतावनी
योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा, "अगर देश में कोई दोबारा जिन्ना पैदा होने की कोशिश करता है, तो उसे हम यहीं जिंदा दफन कर देंगे।" उनके इस तीखे बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में गरमाहट आने की आशंका है। इस फैसले से यूपी में शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में एक नई बहस छिड़ सकती है।

