सिंघवी का ट्वीट- ॐ के उच्चारण से शक्तिशाली नहीं होगा योग, रामदेव बोले-सबको सन्मति दे भगवान

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 10:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत समेत दुनियाभर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भारत के कई हिस्सी में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहे है। इसी बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है। मनु सिंघवी ने योग को लेकर अपने ट्वीट में ॐ और अल्लाह का जिक्र किया है। सिंघवी ने ट्वीट किया कि ॐ के उच्चारण से न तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी।

PunjabKesari

सिंघवी के इस ट्वीट पर योग गुरु बाबा रामदेव ने भी प्रतिक्रिया दी है। बाबा रामदेव ने कहा कि  ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान’। रामदेव ने कहा कि अल्लाह, भगवान, खुदा सब एक है, ऐसे में ॐ बोलने में दिक्कत क्या है, हम किसी को खुदा बोलने से मना नहीं कर रहे हैं।

PunjabKesari

रामदेव ने कहा कि इन सभी को योग करना चाहिए फिर इनको एक परमात्मा नजर आएगा। बता दें कि सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुबह देशवासियों को संबोधित किया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News