कनाडा की डिप्टी प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पद से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 11:15 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क : कनाडा की उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने जस्टिन ट्रूडो के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। फ्रीलैंड, जो कई सालों से ट्रूडो सरकार की सबसे ताकतवर मंत्री मानी जाती थीं, ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें वित्त मंत्रालय से हटाकर दूसरा पद संभालने की पेशकश की थी। इस पर विचार करने के बाद उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा देना उचित समझा।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रीलैंड और सरकार के बीच डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ से निपटने की रणनीति को लेकर मतभेद थे। इसी वजह से उन्होंने अपना पद छोड़ दिया। ट्रूडो के लिए फ्रीलैंड का इस्तीफा एक बड़ा झटका है, क्योंकि वह पहले ही घटती लोकप्रियता और आगामी आम चुनावों का सामना कर रहे हैं।