'मैं हमेशा सदन में 500 रुपए का एक नोट लेकर जाता हूं', नोटों की गड्डी मिलने पर अभिषेक सिंघवी की सफाई
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 01:09 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने राज्यसभा में उनकी सीट से ‘‘500 रुपए के नोटों की गड्डी मिलने'' की बात पर शुक्रवार को हैरानी जताई और कहा कि इस तरह के मामलों पर राजनीति होना हास्यास्पद है। उन्होंने यह भी कहा कि वह सदन में जाते हैं तो उनके पास 500 रुपए का एक नोट होता है और अगर सुरक्षा से जुड़ा कोई विषय है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
अभिषेक मनु की सीट के पास नोटों की गड्डी मिली
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को उच्च सदन में बताया कि बृहस्पतिवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद एंटी सेबोटाज टीम को नियमित जांच के दौरान कांग्रेस के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास 500 रुपए के नोटों की गड्डी मिली। उन्होंने सदन को अवगत कराया कि सीट संख्या 222 के पास मिली नोटों की गड्डी पर आज सुबह तक जब किसी ने दावा नहीं किया तो उन्होंने सदन की प्रथा का पालन करते हुए इसकी जांच सुनिश्चित की।
#WATCH | Delhi: Congress MP and advocate Abhishek Manu Singhvi says "I am quite astonished to even hear about it. I never heard of it. I reached the inside of the House yesterday at 12.57 pm. The House rose at 1 pm. From 1 to 1:30 pm, I sat with Ayodhya Prasad in the canteen and… https://t.co/XISu0YQm0Z pic.twitter.com/e2k9iBE43P
— ANI (@ANI) December 6, 2024
दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर सदन में गया था
सिंघवी ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं तो अचंभित हूं, मैंने ऐसा कभी सुना नहीं। मैं बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर सदन में गया था और एक बजे कार्यवाही स्थगित हो गई। फिर मैंने कैंटीन में अयोध्या रामी रेड्डी (राज्यसभा सदस्य) के साथ दोपहर का भोजन किया और फिर डेढ़ बजे से संसद भवन से रवाना हो गया।''
मेरे पास सिर्फ 500 रुपए का एक नोट होता है- सिंघवी
उनका कहना था कि वह तीन मिनट सदन के अंदर और आधे घंटे कैंटीन में रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि इस तरह के मामलों पर राजनीति होना हास्यास्पद है। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि वह जब भी सदन में जाते हैं तो उनके पास 500 रुपए का सिर्फ एक नोट होता है।