गिरावट के बाद भी चमक बरकरार! चांदी 4% टूटी, फिर भी लगातार नौवें हफ्ते बढ़त पर
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 08:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शुक्रवार को चांदी की कीमतों में 4% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह 51.8 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। यह दर इसके हालिया रिकॉर्ड स्तर 54.2 डॉलर प्रति औंस से नीचे है। कीमतों में यह गिरावट उस समय आई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध से जुड़ी चिंताओं को शांत करने की कोशिश की, जिससे जोखिम उठाने की क्षमता में सुधार हुआ और निवेशक फिर से शेयर बाजार की ओर लौटे।
हालांकि यह गिरावट देखने को मिली, लेकिन चांदी इस पूरे सप्ताह में 3% से अधिक की बढ़त बनाए रखने में सफल रही- जो लगातार नौवां साप्ताहिक उछाल है। सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी क्षेत्रीय बैंकों में ऋण धोखाधड़ी के खुलासे ने बाजार में हलचल मचा दी थी, जिससे वित्तीय स्थिरता को लेकर चिंता बढ़ी थी।
विश्लेषकों के अनुसार, भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी ऋण और सरकारी खर्च को लेकर चिंताएं, और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदें- ये सभी कारक चांदी की मजबूती का आधार बने। इससे सुरक्षित निवेश (safe-haven assets) की मांग में और तेजी आई।
उधर, लंदन के चांदी बाजार में नकदी की कमी के चलते वैश्विक स्तर पर भौतिक आपूर्ति की होड़ मच गई है। वहीं, भारत में मजबूत मांग ने स्थिति को और तंग कर दिया है, जिससे कुछ म्यूचुअल फंड कंपनियों ने चांदी ETF योजनाओं में निवेश अस्थायी रूप से रोक दिया है।