Silver Crash Today: आज फिर चांदी हुई सस्ती... जानें दिल्ली समेत बाकी शहरों में क्या है रेट
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 03:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क : आज शनिवार, 8 नवंबर 2025 को चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। बीते दिन की तुलना में आज इसकी कीमत में करीब 200 रुपये की कमी आई है। दिल्ली में चांदी का भाव 1,52,400 रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि शुक्रवार को यह 1,52,600 रुपये था। वहीं, चेन्नई में चांदी की कीमत 200 रुपये घटकर 1,64,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
चांदी में गिरावट के कारण
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम घटने और त्योहारों के खत्म होने के बाद घरेलू मांग में कमी आने से चांदी के भाव में हल्की गिरावट आई है। हालांकि, शादी और शुभ अवसरों के शुरू होने के साथ ही भविष्य में इसकी मांग फिर बढ़ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह गिरावट अस्थायी है और जल्द ही चांदी के भाव बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - थायरॉइड कैंसर से जंग हार गए मशहूर एक्टर, जानें इसके शुरुआती लक्षण और बचाव के तरीके
दिल्ली समेत बाकी शहरों में आज के ताजा रेट (8 नवंबर 2025)
दिल्ली - ₹1,52,400 (1Kg)
मुंबई - ₹1,52,400 (1Kg)
अहमदाबाद - ₹1,52,400 (1Kg)
चेन्नई - ₹1,64,900 (1Kg)
कोलकाता - ₹1,52,400 (1Kg)
गुरुग्राम - ₹1,52,400 (1Kg)
लखनऊ - ₹1,52,400 (1Kg)
बेंगलुरु - ₹1,52,400 (1Kg)
जयपुर - ₹1,52,400 (1Kg)
पटना - ₹1,52,400 (1Kg)
भुवनेश्वर - ₹1,52,400 (1Kg)
हैदराबाद - ₹1,64,900 (1Kg)
चांदी की बढ़ती मांग
आजकल चांदी का इस्तेमाल सिर्फ गहनों या बर्तनों तक सीमित नहीं है। मोबाइल फोन, कंप्यूटर चिप्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सोलर पैनलों में भी इसका व्यापक उपयोग होने से पिछले एक साल में चांदी की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखी गई है। इस बढ़ती मांग के कारण आने वाले समय में चांदी के भाव फिर से बढ़ सकते हैं।
