सिक्‍किम: पवन चामलिंग ने तोड़ा ज्योति बसु का रिकॉर्ड, सबसे लंबे समय तक रहने वाले CM बने

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्ली: सिक्किम के सीएम पवन चामलिंग ने भारतीय इतिहास में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के संस्थापक अध्यक्ष पवन चामलिंग भारत के इतिहास में अधिक समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। पवन ने बिना किसी रूकावट और बाधा के 25 साल का कार्यकाल पूरा किया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ज्योति बसु ने 23 साल तक बतौर सीएम अपना कार्यकाल पूरा किया था और अभी तक कोई उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया था। पवन चामलिंग दिसंबर 1994 में मुख्यमंत्री बने थे, उन्होंने राज्य में बदलाव के लिए कई नीतियों की शुरुआत की। वहीं इतना लंबा कार्यकाल पूरा करने के बाद पवन ने कहा कि इसका श्रेय में राज्य की जनता और अपने माता-पिता को भी देना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने मुझपर विश्वास रखा और मेरा समर्थन किया। उन सभी की दुआओं की वजह से मैं इतने सालों तक राज्य में अपनी सेवाएं दे पाया। वहीं पवन के समर्थकों ने उन्हें सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। दक्षिण सिक्किम के यांगांग में जन्मे चामलिंग मैट्रिक पास हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News