पगड़ीधारी पलबिंदर कौर बनीं कनाडा सुप्रीम कोर्ट की पहली जज

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 09:14 AM (IST)

टोरंटोः भारतीय मूल की पलबिंदर कौर शेरगिल सुप्रीम कोर्ट ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा की पहली अमृतधारी(पगड़ीधारी) सिख महिला जज बनी हैं। शेरगिल ने जस्टिस अरनॉल्ड बेली का स्थान लिया है जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कनाडा में पलबिंदर कौर की पहचान मानवाधिकार के बड़े वकील के रूप में रही है। कनाडा के विधि मंत्री व अटॉर्नी जनरल जोडी विल्सन ने शेरगिल की नियुक्ति की घोषणा की। 

इसके पहले वह अपना लॉ फर्म शेरगिल एंड कंपनी चलाती थीं। वह कनाडा में अपने पति, एक बेटी व जुड़वां बेटों के साथ रहती हैं। भारत में पंजाब के जालंधर अंतर्गत रूड़का कलां में जन्मी पलबिंदर 4 वर्ष की उम्र में ही कनाडा चली आई थीं। उनकी शादी पंजाब में शहीद भगत सिंह नगर के जगतपुर गांव में हुई है। पलबिंदर विलियम्स लेक में पली बढ़ीं।

वह अंग्रेजी के साथ पंजाबी व हिंदी पर समान पकड़ रखती हैं। व‌र्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष मुखबिर सिंह ने कहा कि यह कनाडा में रह रहे सिख समुदाय के लोगों के लिए एक और मील का पत्थर है। वह कनाडा में रहने वाले सिख समुदाय के कई मामलों की अदालत में पैरवी कर चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News