Blacklist से हटाए गए 312 विदेशी सिख नागरिकों के नाम, अब अपनों से मिलने आ सकते हैं हिंदुस्तान

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को सूचना जारी करते हुए जानकारी दी कि सरकार ने 312 विदेशी सिख नागरिकों के नाम ब्लैकलिस्ट से हटा दिया है। अब ये लोग भारत में मौजूद अपने परिवार से मिलने यहां आ सकते हैं। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने इस कालीसूची में दर्ज विदेशी सिख नागरिकों के नामों की समीक्षा की और उसके बाद यह फैसला लिया। इन लोगों पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था।

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया, ‘भारत सरकार ने ब्लैक लिस्ट में सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 314 विदेशी नागरिकों के नामों की समीक्षा की और अब इस सूची में सिर्फ दो नाम मौजूद हैं।' इतना ही नहीं अधिकारी ने भी बताया कि इस लिस्ट से जिन लोगों के नाम हटाए गए हैं, वह अब भारत में अपने परिवारों से मिलने और अपनी जमीन से दोबारा जुड़ने आ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News