Cancer Alert: बार-बार बीमार पड़ रहे हैं? ये 6 लक्षण हो सकते हैं कैंसर की चेतावनी, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 02:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हम अक्सर बदलते मौसम या हल्की-फुल्की थकावट को बीमारियों की वजह मान लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि अगर आप बार-बार बीमार पड़ रहे हैं या सामान्य इन्फेक्शन जल्दी ठीक नहीं हो रहा तो यह आपके शरीर में किसी गंभीर बीमारी की दस्तक भी हो सकती है? डॉक्टरों की मानें तो कुछ खास लक्षण ऐसे होते हैं जिन्हें नजरअंदाज करना भविष्य में भारी पड़ सकता है। खासकर अगर यह लक्षण कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़े हों। छोटे-मोटे इन्फेक्शन या सर्दी-जुकाम आम बात हो सकती है लेकिन जब यही चीजें बार-बार और बिना कारण के होने लगें तो सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि यह सिर्फ कमजोर इम्यून सिस्टम नहीं बल्कि उसके पीछे छिपी कोई गंभीर बीमारी जैसे कि कैंसर की ओर भी इशारा कर सकते हैं।

इम्यून सिस्टम पर हमला करते हैं ये कैंसर

कुछ खास तरह के कैंसर, जैसे ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर), लिंफोमा (लसीका प्रणाली का कैंसर) और मल्टीपल मायलोमा (प्लाज्मा सेल्स का कैंसर) सीधे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करते हैं। ये बीमारियां शरीर में बनने वाली सफेद रक्त कोशिकाओं (WBCs) के कामकाज में रुकावट डालती हैं, जो शरीर की इम्युनिटी को कमजोर कर देती हैं। जब इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, तो शरीर संक्रमणों से लड़ने में अक्षम हो जाता है।

कमजोर इम्युनिटी के संकेत

  • बार-बार बुखार आना

  • सर्दी-जुकाम से जल्दी ठीक न होना

  • बार-बार गले में खराश या ब्रोंकाइटिस होना

  • मामूली चोट का जल्दी ठीक न होना

  • थकान और कमजोरी बनी रहना

अगर ये लक्षण लंबे समय तक दिखें तो इसे मामूली न समझें। खासकर जब सामान्य इलाज का भी असर न हो रहा हो।

इन 6 लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

डॉक्टरों के अनुसार, ये छह संकेत ऐसे हैं जिन्हें शरीर में महसूस होते ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि यह शुरुआती चरण में कैंसर की चेतावनी हो सकते हैं:

1. साल में 4 या उससे ज्यादा बार गंभीर इन्फेक्शन होना

अगर आपको हर तीन-चार महीने में गंभीर इन्फेक्शन हो रहा है, जो आपके डेली रूटीन को भी प्रभावित कर रहा है, तो यह इम्यून सिस्टम की कमजोरी का संकेत हो सकता है।

2. बार-बार एक ही इन्फेक्शन होना या इलाज में असर न दिखना

ऐसे इन्फेक्शन जो जल्दी ठीक नहीं हो रहे या इलाज के बाद बार-बार दोबारा हो रहे हैं, वे शरीर के अंदर किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा कर सकते हैं।

3. लंबे समय तक बुखार रहना

बिना किसी स्पष्ट कारण के लगातार या रुक-रुक कर बुखार रहना कैंसर जैसी बीमारियों का संकेत हो सकता है।

4. रात में जरूरत से ज्यादा पसीना आना

अगर आपको रात के समय इतना पसीना आता है कि कपड़े भीग जाते हैं, तो यह सामान्य नहीं है। यह लिंफोमा जैसे कैंसर का संकेत हो सकता है।

5. बिना वजह तेजी से वजन कम होना

अगर आपने डाइटिंग नहीं की और फिर भी वजन तेजी से घट रहा है तो यह शरीर में चल रही किसी गंभीर गड़बड़ी की निशानी हो सकती है।

6. लिम्फ नोड्स में सूजन या गांठें होना

गर्दन, बगल या कमर में सूजी हुई लिम्फ नोड्स यानी छोटी-छोटी गांठें महसूस होना कैंसर के शुरुआती लक्षणों में गिना जाता है।

कैंसर ही नहीं ये भी हो सकते हैं कारण

हर बार-बार होने वाला इन्फेक्शन कैंसर का ही संकेत नहीं होता। डायबिटीज, ऑटोइम्यून डिजीज, या मानसिक तनाव भी इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकते हैं। लेकिन अगर लक्षण लंबे समय तक बने रहें और सामान्य दवाओं से ठीक न हो रहे हों, तो तुरंत जांच करवाना जरूरी है।

शुरुआती पहचान से बचाई जा सकती है जान

कैंसर जैसी बीमारियों में अगर समय रहते पहचान हो जाए तो इलाज के नतीजे बेहतर होते हैं। इसलिए शरीर के संकेतों को अनदेखा न करें। अगर आपको उपरोक्त लक्षणों में से कोई भी लंबे समय तक दिख रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News