Amarnath Yatra: 28 जून से शुरू हो सकती है श्री अमरनाथ यात्रा, तैयारियों में जुटा प्रशासन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क (कमल) : जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में कोविड संक्रमण के मामले में निरंतर गिरावट के चलते इस साल 28 जून से श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने की संभावना बन गई है। श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन यात्रा की तैयारी में जुटा है। सोमवार को डी.सी.गांदरबल कृतिका ज्योत्सना ने बालटाल-सोनमर्ग का दौरा किया और इस मार्ग से पवित्र गुफा तक व्यवस्थाओं और प्रबंधों का जायजा लिया।

PunjabKesari

इसके बाद जिला प्रशासन श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाने लगे हैं। यात्रा को लेकर उपराज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखा सकते हैं। हालांकि कुछ दिनों से बढ़ रही आतंकी वारदातों के बीच वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्वक ढंग से करवाना सुरक्षा बलों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। बता दें कि साल 2020 में कोरोना के चलते बाबा अमरनाथ की यात्रा स्थगित कर दी गई थी।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News