जम्मू व पहलगाम मार्गों से अमरनाथ यात्रा बहाल, बालटाल मार्ग से यात्रा अब भी स्थगित
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 08:15 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
जम्मू/श्रीनगर (प.स.): चार दिनों के दौरान खराब मौसम के कारण बार-बार बाधित होने के बाद अमरनाथ यात्रा सोमवार को जम्मू और पहलगाम आधार शिविरों से बहाल हो गई, जबकि बालटाल मार्ग से यह स्थगित रही। अब तक 3,21,410 श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर लिए हैं।
492 महिलाओं, 3 बच्चों और 174 संतों सहित 2675 श्रद्धालुओं का पहला जत्था जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से कड़ी सुरक्षा के बीच 113 वाहनों में तड़के यहां से चला। इस नवीनतम जत्थे में 1544 श्रद्धालु आगे की यात्रा के लिए पहलगाम आधार शिविर गए, जबकि बाकी 1131 तीर्थयात्रियों ने बालटाल मार्ग से जाना पसंद किया। पहलगाम मार्ग पर 1136 तीर्थयात्रियों को नुनवान आधार शिविर से सोमवार सुबह पवित्र अमरनाथ गुफा जाने की इजाजत दी गई।
दोनों मार्गों पर हैलीकॉप्टर सेवा बहाल अमरनाथ यात्रा के 29वें दिन सोमवार को 2055 यत्रियों ने पवित्र गुफा में पूजा अर्चना की, जो मार्ग के विभिन्न ठहराव केंद्र से वहां पहुंचे थे। दोनों मार्गों पर हैलीकॉप्टर सेवा भी सोमवार को बहाल कर दी गई। रविवार को खराब मौसम के चलते हैलीकॉप्टर सेवा स्थगित कर दी गई थी।