कचरा फेंकने को लेकर हुआ विवाद, 1 व्यक्ति की गोली लगने से मौत, 3 अन्य घायल
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 08:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शनिवार को घर के सामने कचरा फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद उस समय हिंसक झड़प में तब्दील हो गया जब अचानक एक पक्ष ने गोलियां चलाईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब जगरूपपुर निवासी योगेंद्र सिंह ने अपने घर के सामने भुदेव नाम के एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी और उसके परिजनों द्वारा कचरा फेंके जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि कहासुनी हिंसा में बदल गई और भुदेव व उसके परिवार ने कथित तौर पर गोलियां चलाईं।
सिंह ने बताया, “इस घटना में योगेंद्र सिंह (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि शिखा (16), राम सिंह (60) और विनय (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।” उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गए और जीतू, अवनीश व भुदेव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।