अनलॉक-1:लोगों का दबाव लाया रंग , साम्बा जिले में अब रोजाना सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 03:17 PM (IST)

साम्बा : दुकानों को खोलने के समय को लेकर व्यापारियों में बढ़ रहे रोष को देखते हुए आज जिला प्रशासन ने अपना दो दिन पुराना आदेश बदलते हुए सभी दुकानों को सुबह 5 से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी। हालांकि ढाबे, रेस्तरां व खाने-पीने के सामान वाली अन्य सभी दुकानें फिलहाल अगले आदेश तक बंद रहेंगी। वहीं व्यापार संगठनों ने प्रशासन के इस फैलने का स्वागत किया है और कहा है कि इससे जिले में आथर््िाक गतिविधियां बढ़ेंगी और दुकानदारों के साथ-साथ लोगों को  भी राहत मिलेगी। 


    सनद रहे कि ऑरेंज जोन में आने के बाद प्रशासन द्वारा दुकानोंं को खोलने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया था जिससे दुकानदारों में रोष था। दुकानदारों का कहना था कि हालात नियंत्रण में होने के बाद साम्बा जिले में जम्मू-कठुआ जिलों के मुकाबले में बहुत ज्यादा  सख्ती बरती जा रही है। पूर्व मंत्री मंजीत सिंह तो इस संबंध में उपराज्यपाल से भी मिले थे और इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था।  जारी आदेश में कहा गया है कि नाई, सैलून व पार्लर्स वालों को पिछले आदेश में दिए गए दिशा-निर्देशोंं का सख्ती से पालन करना होगा। वहीं अन्य दुकानदारों को भी आरोज्य सेतम एप डाउनलोड करने, टाईम टेबल का सख्ती से पालन करने, केवल 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करने, दुकानदानों व हेल्परों को शारीरिक दूरी के साथ मास्क पहनने होंगे। प्रशासन ने दुकानों के आगे वाहनों की पाॢकग पर भी रोक लगाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News