दुकानदार और ग्राहक हो रहे डिजीटल, अपना रहे यह तरीका

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 09:31 PM (IST)

चंडीगढ़, (संघी): पिछले दिनों 500 व 1000 रुपए के नोटों के विमुद्रीकरण करने की प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद मोबाइल भुगतान व व्यापार प्लेटफार्म पेटीएम ने चंडीगढ़ में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज कर ली। चंडीगढ़ वासियों ने नकद को पेटीएम से बदल दिया है, जिससे भुगतान में 120 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है और व्यापारी अब इससे जुडऩे के लिए आगे आ रहे हैं। 
पेटीएम की उप महाप्रबंधक सोनिया धवन ने कहा कि चंडीगढ़ के उपभोक्ताओं के पास नकद खत्म हो गए हैं, इसलिए उन्होंने ए.टी.एम. के बाहर खड़े रहने की जगह पेटीएम का प्रयोग करने की कोशिश की है। भले ही सैक्टर-17 में स्वादिष्ट स्नैक्स के मजे उठाने हो, मॉल्स पर खरीददारी करनी हो या फिर किसी किरयाना दुकान से। चंडीगढ़ के उपभोक्ता अब पेटीएम के विविध उपयोगों की क्षमता को समझ रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News