लाकडाऊन में मिली छूट निमयों का उल्लघन करते दिखे दुकानदार, दुकानों के बाहर लगा दिया सामान

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 03:09 PM (IST)

 साम्बा : लाकडाऊन में मिली छूट के बाद जिला प्रशासन साम्बा ने दुकानदारों को सुबह 9 से पांच बजे तक दुकाने खोलने और बाहर किसी भी प्रकार के सामान को डिस्पले करने पर पाबंधी है, लेकिन बावजूद इसके कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर लगातार सामान लगाकर अतिक्रमण करने पर साम्बा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी दुकानदारों के सामान को सख्त कार्रवाई से अंदर करने के निर्देश जारी किए। सोशल मीडिया में लगातार फोटो वायरल होने के बाद साम्बा थाना प्रभारी राजेश जसरोटिया ने साम्बा ङ्क्षलक मार्ग के दुकानों पर स्वंय जाकर सोर बाहर रखे सामान को अंदर रखवाया और सख्त लिहाज में चेतवानी देते हुए कहा कि अगर दुकानदारों ने नियमों का उल्लघन किया तो ठोस कार्रवाई होगी। वहीं पुलिस की चेतावनी के बाद सभी दुकानदारों ने स्वंय ही अपने सामान को अंदर रख लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News