आसाराम केस में शार्प शूटर कार्तिक का बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Monday, May 23, 2016 - 07:06 PM (IST)

नई दिल्ली: नाबालिग के बलात्कार के आरोप में जोधपुर की जेल में बंद हैं आसाराम केस में अब नया खुलासा हुआ है कि गवाहों की हत्या के लिए एके 47 राइफलें खरीदी गई थी, जिसके लिए देशभर से आसाराम भक्तों से 25 लाख चंदा जमा किया गया था। साथ ही एक महिला पुलिस अधिकारी की हत्या की भी साजिश रची थी। ये खुलासा शार्प शूटर कार्तिक हल्दर की गिरफ्तारी के बाद हुअा है। 

चंचल मिश्रा को बम से उड़ाने की साजिश
शूटर कार्तिक हलदर ने तीन गवाहों की हत्या की बात कबूलते हुए कहा कि आसाराम को गिरफ्तार करके पूछताछ करने वाली भीलवाड़ा की डीएसपी चंचल मिश्रा को भी बम से उड़ाने की भी साजिश रची गई थी। इस खबर के बाद पुलिस ने माण्डछल में पुलिस उपाधिक्षक के पद पर तैनात चंचल मिश्रा की सुरक्षा बढ़ा दी है। 

धमकियों की परवाह नहीं
वहीं, इस मामले में चंचल मिश्रा का कहना है कि मैने वहीं किया जो एक बलात्कार के आरोपी के साथ किया जाना चाहिए। मुझे इस धमकियों की परवाह नहीं है, मैं एक पुलिस अफसर हूं और अपनी सुरक्षा करना मुझे आता है। चंचल मिश्रा वर्ष 2012 में जोधपुर में तैनात थी तथा वह आसाराम को इंदौर आश्रम से गिरफ्तार कर जोधपुर लाई थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News