लोग कर रहे हैं PM मोदी को सजा देने का इंतजार: शिवसेना

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 12:52 PM (IST)

मुंबई: शिवसेना ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो साल पहले नोटबंदी की घोषणा करने के लिए सजा देने का इंतजार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 1,000 और 500 रुपए के नोट को तत्काल प्रभाव से चलन से बाहर कर दिया था। भाजपा नीत केंद्र और राज्य सरकार में सहयोगी शिवसेना ने दावा किया कि नोटबंदी बिल्कुल ‘असफल’ रही, क्योंकि इससे कोई भी लक्ष्य पूरा नहीं हुआ। 

PunjabKesari


शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा, "(केंद्रीय) वित्त मंत्री कहते हैं कि ज्यादा लोगों को कर के दायरे में लाया गया, लेकिन लाखों लोगों की इस वजह से नौकरियां चली गईं, वह इसके पीछे का तर्क देने में विफल रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कहा गया था कि आतंकवाद का खात्मा होगा और नकली नोट की समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन यह भी नहीं हो सका।" प्रवक्ता ने कहा, "दो साल के बाद स्थिति इतनी खराब है कि लोग प्रधानमंत्री को सजा देने का इंतजार कर रहे हैं।" कायंदे ने दावा किया कि केंद्रीय वित्त मंत्री और आरबीआई गवर्नर के बीच 'अनबन' से देश में आर्थिक स्थिति और बदहाल होगी तथा विदेशी निवेशक यहां निवेश करने के प्रति चिंतित होंगे।          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News