डेढ़ साल के मासूम की टब में डूबने से तड़प- तड़प कर हुई मौत
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 01:02 PM (IST)
नेशनल डेस्क: छोटे बच्चों के साथ पल- पल की सावधानी बर्तनी पड़ती है। उनके साथ हुई ज़रा सी चूक भी भारी पड़ जाती है। कानपुर से इसी से ज़ुड़ी एक घटना सामने आई है। घर में खेलता हुआ एक मासूम बच्चा बाथरुम में पहुंच गया और वहां रखे टब के पानी में खेलने लगा। उस वक्त उसकी मां काम में लगी हुई थी।
महिला का एक बेटी और दूसरा डेढ़ साल का मासूम बेटा सूर्यांश था। बेटा खेलते- खेलते बाथरुम में पहुंच गया। सूर्यांश इस पानी से खेलने लगा तभी उसका बैलेंस बिगड़ और वह पानी भरे टब में गिर गया। वह बाहर निकलने के लिए तड़पने लगा। वहां उसे कोई बचाने वाला नहीं था।
कुछ देर बाद जब मां को बच्चे का ध्यान आया तो उन्होंने बच्चे को ढूंढना शुरु किया। उसने देखा कि बच्चा बाथरूम में पानी के टब में उल्टा पड़ा था। जब उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया तो बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।