कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार का दावा, 2028 में कुमारस्वामी नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 09:37 PM (IST)
बेंगलुरुः कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री एवं जनता दज (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी 2028 में मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उनकी प्रतिक्रिया कुमारस्वामी के अगले चुनाव में सत्ता हासिल करके रामनगर का नाम वापस बहाल करने की घोषणा के बाद आई है।
शिवकुमार ने कुमारस्वामी पर लगातार कांग्रेस पार्टी के पतन की साजिश रचने और अपनी राजनीति को इसके ईद-गिर्द केंद्रित करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुमारस्वामी के कार्यकाल के दौरान रामनगर का नाम बदलना अवैध था और इस बात पर जोर दिया कि रामनगर जिले के लोग बेंगलुरुवासी हैं और वही रहेंगे।
शिवकुमार ने कहा कि जब कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा सत्ता में थे तब भी बेंगलुरु जिले का नाम था, लेकिन कुमारस्वामी ने अपने कार्यकाल के दौरान इसे बदल दिया। उन्होंने पुष्टि की कि जिले के प्रशासनिक मुख्यालय का नाम रामनगर ही रहेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु से सटे रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण जिला करने को लेकर विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया था जिसका भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध किया है।