नागरिकता बिल पर मोदी सरकार के साथ शिवसेना, राउत बोले-हम घुसपैठियों के खिलाफ

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) पर मुहर लगा दी है। अब इस बिल को मोदी सरकार सोमवार को संसद में पेश करेगी। वहीं कांग्रेस समेत कई दल इसका विरोद कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाली शिवसेना इस बिल के समर्थन में है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारा रुख हमेशा घुसपैठियों के खिलाफ रहा है क्योंकि मुंबई में हमने बांग्लादेशियों से सामना किया है। राउत ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर हम हमेशा किसी भी सरकार के साथ हैं।

 

राउत ने कहा कि हर राज्य के बिल के बारे में अलग-अलग राय है, दूसरों की राय भी लेनी चाहिए। असम में के मुख्यमंत्री भी इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी धर्म के बारे में चिंतित नहीं हूं, मुझे पता है कि मुंबई में क्या हो रहा है। राउत ने हम देखेंगे कि यह बिल कब सदन में आएगा। बता दें कि अगर यह बिल संसद में पास हो जाता है तो कानून बन जाने के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न के शिकार हिंदुओं, ईसाइयों, सिखों, पारसियों, जैनों और बौद्ध अनुयाइयों को भारत की नागरिकता दी जा सकेगी। इस बिल में मुस्लिमों को शामिल नहीं करने पर विपक्ष, अल्पसंख्यक संगठनों और अन्य सरकार का विरोध कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News