शिवसेना UBT के नेता Sanjay Raut का बड़ा दावा- Rahul Gandhi पर हो सकता है हमला, विदेश में रची जा रही साजिश

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 06:40 PM (IST)

मुंबईः शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार के खिलाफ लोकतंत्र बचाने के लिए जोर-शोर से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और ये साजिश विदेश से रची जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रची जा रही है। कुछ भी हो सकता है। राहुल गांधी के ऊपर हमले भी हो सकते हैं। राउत ने कहा कि पिछले 1 महीने में हमने राहुल गांधी के नेतृत्व में मोदी सरकार की धज्जियां उड़ाईं हैं। इससे सरकार की नींद उड़ गई है। फिर एक बार गैर कानूनी काम और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके परेशान करने का काम कर रही है।

बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि सदन में चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की तैयारी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह ईडी के लोगों का खुले दिल से इंतजार कर रहे हैं तथा उन्हें वह अपनी तरफ से चाय- बिस्कुट पेश करेंगे।राहुल गांधी 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में वायनाड से चुने गए थे। उन्होंने इस बार वायनाड के साथ ही रायबरेली से भी चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी। बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी।

कांग्रेस ने घोषणा की है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘जाहिर है कि ‘2 इन 1' को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं। मेरी तरफ से चाय और बिस्कुट।'' इसी से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ‘‘भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक उत्पीड़न के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने'' पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ ईडी और सीबीआई लगाने की सरकार की मंशा उनके द्वारा संसद के अंदर सरकार को बेनकाब करने के कारण हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘ईडी और सीबीआई विपक्ष की आवाज को दबाने और सरकारों को गिराने वाली एजेंसियों के रूप में काम कर रही हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहूंगा कि उन्हें समझना चाहिए कि समय बदल गया है, वह 240 (सीट) पर आ गए हैं और अगर वह ऐसे ही चलते रहे तो वह 24 और यहां तक कि दो तक पहुंच जाएंगे।'' कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी ऐसे हथकंडों से डरने वाले लोगों में से नहीं हैं।

राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया था और कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा। उन्होंने यह दावा भी किया था कि इस बजट में चंद पूंजीपतियों के एकाधिकार और लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करने वाले राजनीतिक एकाधिकार को मबजूती प्रदान की गई है, जबकि युवाओं, किसानों तथा मध्यम वर्ग को नजरअंदाज कर दिया गया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि ‘इंडिया' गठबंधन सत्ता में आने पर जाति आधारित जनगणना कराएगा और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी भी देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News