कांग्रेस को जिम्मेदारी निभानी होगी, नहीं तो टूट सकता है INDIA गठबंधन : संजय राउत

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस को ‘इंडिया' गठबंधन को एकजुट रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, क्योंकि यह गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है। राउत ने कांग्रेस से यह अपेक्षाएं जताई हैं कि वह विपक्षी दलों के बीच संवाद की कमी को दूर करे और गठबंधन को मजबूत बनाए रखे।

उमर अब्दुल्ला की टिप्पणी से उत्पन्न हुआ विवाद

यह बयान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की उस टिप्पणी के बाद आया, जिसमें उन्होंने ‘इंडिया' गठबंधन के नेतृत्व और एजेंडे को लेकर अस्पष्टता जताई थी। अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि यदि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों के लिए था, तो इसे समाप्त कर देना चाहिए। उनके अनुसार, यदि गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है, तो उसे स्पष्ट रूप से घोषित किया जाए।

संवाद की कमी पर राउत की चिंता

संजय राउत ने इस स्थिति के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "गठबंधन में किसी प्रकार की चर्चा या संवाद नहीं हो रहा है, जिससे यह आभास हो रहा है कि कुछ ठीक नहीं है। अगर सभी पार्टियां यह मानने लगी हैं कि यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए था, तो कांग्रेस को इस पर स्पष्टता देनी चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि अगर गठबंधन सिर्फ चुनावी रणनीति के तहत था, तो उसे समाप्त कर देना चाहिए और सभी दलों को अपनी-अपनी राह पर जाने का अधिकार मिलना चाहिए। राउत का मानना है कि यदि विपक्षी गठबंधन को खत्म किया जाता है, तो यह एक बहुत बड़ा कदम होगा, और उसे टाला जाना चाहिए।

कांग्रेस पर बड़ी जिम्मेदारी

राउत ने कहा, "कांग्रेस को अब यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वह सभी दलों के बीच आपसी संवाद को बढ़ाए और एक साझा योजना तैयार करे। अगर यह गठबंधन टूटता है, तो उसकी जिम्मेदारी कांग्रेस पर ही होगी।" उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट रखने और भविष्य के लिए योजनाएं बनाने के लिए 'इंडिया' गठबंधन की एक बैठक होनी चाहिए। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने यह भी कहा कि भविष्य में किसी भी स्थिति से बचने के लिए कांग्रेस को पहल करनी चाहिए। उन्होंने गठबंधन की एकजुटता को बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट रखने का प्रयास करना चाहिए, वरना ‘इंडिया’ गठबंधन टूट सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News