शिवसेना ने उठाए सवाल, पूछा-वाजे वसूली कर रहा था और गृहमंत्री देशमुख को पता ही नहीं

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में वसूली मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे और गृहमंत्री अनिल देशमुख की भूमिका को लेकर शिवसेना ने अपने ही मंत्री पर सवालों की बौछार की है। शिवसेना ने सामना में कहा कि सचिन वाजे वसूली कर रहा था और गृहमंत्री को इसकी जानकारी नहीं थी। शिवसेना ने कहा कि अनिल देशमुख ने कुछ सीनियर अफसरों से बेवजह पंगा लिया। गृहमंत्री को कम से कम बोलना चाहिए था, बेवजह कैमरे के सामने जाना और जांच का आदेश जारी करना अच्छा नहीं है। ‘सौ सुनार की एक लोहार की’ ऐसा बर्ताव गृहमंत्री का होना चाहिए। पुलिस विभाग का नेतृत्व सिर्फ ‘सैल्यूट’ लेने के लिए नहीं होता है, वह प्रखर नेतृत्व देने के लिए होता है, प्रखरता ईमानदारी से तैयार होती है।

 

सामना में कहा गया कि मनसुख हिरेन और एंटीलिया मामले में राज्य सरकार ने मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला कर दिया। परमबीर सिंह महत्वाकांक्षी अधिकारी हैं। होमगार्ड महासंचालक के पद पर किए गए तबादले को वो सहन नहीं कर पाया, ऊपर से गृहमंत्री ने भी उसकी अवस्था पर तेल डाल दिया जिससे परमबीर भड़क गया और गृहमंत्री पर 100 करोड़ वसूली का आरोप लगा दिया। शिवसेना ने कहा कि सचिन वाजे एक सहायक पुलिस निरीक्षक था, उसे मुंबई पुलिस का असीमित अधिकार किसके आदेश पर दिया गया, यह वास्तविक जांच का विषय है लेकिन यह हैरान करने वाला है कि गृहमंत्री वाजे की वसूली की जानकारी नहीं थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News