विवादों में Netflix, हिंदुओं को बदनाम करने के आरोप में शिवसेना ने किया केस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 10:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना ने अमेरिका के वेब चैनल नेटफ्लिक्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आईटी सेल के सदस्‍य रमेश सोलंकी ने भारत और हिंदुओं को बदनाम करने के आरोप में मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस स्‍टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। 

PunjabKesari

सोलंकी के अनुसार नेटफ्लिक्स पर लगातार ऐसी वेब सीरिज दिखाई जा रही है जिससे हिंदू धर्म को ठेस पहुंची रही है इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने 'सेक्रेड गेम्स', 'लैला' और 'घोल' सहित स्टैंडअप कॉमेडियन हसन मिन्हाज के शो का हवाला देते हुए कहा कि यह सभी सीरीज़ वैश्विक स्तर पर भारत को बदनाम करने की मंशा दर्शाती है। 

PunjabKesari

शिकायत में कहा गया कि नेटफ्लिक्स इंडिया के तकरीबन हर सीरीज में देश को वैश्विक स्तर पर बदनाम किया जाता है, यहां पर हिन्दूफोबिया को उभारा जाता है और इस प्लेटफॉर्म पर देश को गलत रोशनी में पेश किया जाता है। सोलंकी ने कहा कि एक सामान्य धारणा के आधार पर हिन्दुओं को बदनाम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। शिकायत की एक कॉपी सीएम देवेंद्र फडणवीस और मुंबई के पुलिस कमिश्नर को भी भेजी गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News