शिवसेना की मांग- आतंकवादी हमले के बदले हो सर्जिकल स्ट्राइक

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 06:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना ने शुक्रवार को क्रांति चौक पर पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार से पाकिस्तान में एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की।

शिवसेना ने जलाए पाकिस्तान के नक्शे
पार्टी के जिला प्रमुख अंबादास दानवे के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाये गये और पड़ोसी देश के नक्शे को जलाया गया। वहीं परभणी में भी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जला कर अपने गुस्से का इजहार किया। दानवे ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राजग सरकार वर्ष 2014 में सत्ता में आयी तो वह सोचते थे कि सशस्त्र बलों पर हमला रुकेगा। 

पाक को मुंहतोड जवाब दे सरकार 
शिवसेना नेता ने कहा कि पिछले चार वर्षों में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमला लगातार होते रहे और हमारे जवान बलिदान देते रहे। सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब दे तथा एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जाय। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले में आतंकी हमले में 43 जवान शहीद हो गये और अन्य कई घायल हो गये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News