Sirmaur: हिमाचल में दो सगे भाइयों ने की एक ही लड़की से रचाई शादी, गांव में शादी का ऐसा नज़ारा पहले कभी नहीं देखा
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 11:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में एक अनोखी और प्राचीन परंपरा ने फिर से दस्तक दी है। यहां थिंडो खानदान के दो सगे भाइयों ने एक ही युवती से विवाह कर बहुपतिप्रथा (Polyandry) को जीवित कर दिया है। यह विवाह सिरमौर के कुन्हट गांव में हुआ, जहां पूरे गांव की मौजूदगी में 12 से 14 जुलाई तक धूमधाम से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी संपन्न हुई।
क्या है बहुपतिप्रथा और ‘उजला पक्ष’?
हाटी समुदाय में इस प्रथा को "उजला पक्ष" कहा जाता है। यह परंपरा सदियों पुरानी है, जिसमें एक ही महिला दो या अधिक भाइयों की पत्नी बनती है। कभी यह सामाजिक और आर्थिक स्थिरता के लिए जरूरी मानी जाती थी, खासकर तब जब खेती की जमीन का बंटवारा रोकना जरूरी होता था। हालांकि समय के साथ यह प्रथा लगभग समाप्त हो चुकी थी, लेकिन अब फिर से चर्चा में आ गई है।
दूल्हे कौन हैं?
इस अनोखी शादी के दोनों दूल्हे शिक्षित हैं। बड़ा भाई हिमाचल सरकार के जल शक्ति विभाग में कार्यरत है। छोटा भाई विदेश में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। दोनों भाइयों ने परिवार और समाज की रजामंदी से एक ही युवती से शादी रचाई, जो खुद भी शिक्षित है। उनका मानना है कि इस रिश्ते में कोई गलत नहीं, बल्कि यह उनके परिवार को जोड़कर रखेगा।
गांववालों ने किया स्वागत
शादी को लेकर गांव में उत्सव का माहौल था। समाज के लोगों ने इस परंपरा को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई, बल्कि शादी में शामिल होकर इसे सांस्कृतिक धरोहर के रूप में देखा। गांववालों का मानना है कि इस तरह की परंपराएं समय के साथ बदल तो रही हैं, लेकिन यदि आपसी सहमति हो तो इसमें बुराई नहीं।