1 अप्रैल को भारत दौरे पर आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, वाराणसी भी जाएंंगे

punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 05:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर एक अप्रैल को यहां आ रहे हैं। वह वाराणसी भी जाएंगे। सूत्रों के अनुसार देउबा दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे तथा अन्य सरकारी कार्यक्रमों के अलावा वह वाराणसी भी जाएंगे जहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्य तीर्थों के दर्शन पूजन करेंगे।अन्य तीर्थों के दर्शन पूजन करेंगे।

इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच विकास एवं आर्थिक साझीदारी, व्यापार, ऊर्जा, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी, जनता के बीच संपकर् तथा परस्पर हितों से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए नये समझौते होने की संभावना है। गत वर्ष जुलाई में नेपाल के प्रधानमंत्री बनने के बाद देउबा की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है। इससे पहले भी वह नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में चार बार भारत की यात्रा पर आ चुके हैं। पिछली बार वह प्रधानमंत्री के रूप में 2017 में आये थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News