शेख हसीना के बेटे ने कहा- यूनुस सरकार बदला लेने के लिए न्यायपालिका का इस्तेमाल कर रही
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 03:32 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के पुत्र संजीव वाजेद ने मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि सरकार ने राजनीतिक प्रतिशोध के लिए न्यायपालिका को हथियार बनाया है।
वाजिद का यह बयान उस समय आया है जब बांग्लादेश के international crime tribunal (ICT) ने शेख हसीना और उनके कई पूर्व मंत्रियों, सलाहकारों, सैन्य तथा नागरिक अधिकारियों के खिलाफ "मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार" के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
वाजिद ने पोस्ट शेयर कर कहा, 'यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार ने न्यायपालिका को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है, जो न्याय की अनदेखी करता है और अवामी लीग नेतृत्व को प्रताड़ित करने का एक प्रयास कर रहे हैं।' वाजिद ने आगे आरोप लगाया है कि ICT के मुख्य मुख्य अभियोजक ताजुल इस्लाम ने 22 दिसंबर को जानबूझकर हसीना के खिलाफ गलत मैसेज फैलाने की कोशिश की थी। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि इंटरपोल ने हसीना के खिलाफ रेड नोटिस भी जारी किया था। इसके बाद शेख हसीना की वापिसी की मांग की गई थी।