शीना बोरा के ब्वॉयफ्रेंड ने पीटर को बताया बेकसूर, कहा-मेरे पिता के साथ हुआ धोखा
punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2017 - 03:22 PM (IST)

मुंबई : शीना बोरा के ब्वॉयफ्रेंड रहे राहुल मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता पीटर किसी गुनाह में शामिल नहीं हैं। राहुल ने ट्विटर पर एक ओपन लेटर में लिखा कि इंद्राणी पीटर से झूठ बोलती थी। शीना बोरा मर्डर केस की पूरी जिम्मेदारी राहुल ने इंद्राणी पर डाली। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पीटर के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का आरोप तय किया है। राहुल ने कहा कि पिता ने विश्वास किया और धोखा खाया।
पीटर से इंद्राणी ने कहा था कि शीना और मिखाइल उसके भाई-बहन हैं। इस झूठ को जारी रखने का इंद्राणी ने दोनों बच्चों पर दबाव बनाया था। मैंने और शीना ने पीटर को ये बात बताई थी। पीटर ने सच्चाई जानने के लिए इंद्राणी से शीना के बारे में पूछा तो उसने हमेशा उसे अपनी बहन बताया। पीटर के सामने सच का खुलासा करने तो लेकर इंद्राणी शीना से काफी नाराज हुई थी। इंद्राणी ने जो भी किया व्यक्तिगत कारणों से किया।
झूठी कहानी पर भरोसा करने पर मजबूर किया
राहुल ने लेटर में लिखा कि इंद्राणी शातिर और जोड़-तोड़ में माहिर है। उसने आसानी से पीटर को अपनी झूठी कहानी पर विश्वास करने पर मजबूर कर दिया। पीटर विश्वास करते थे की शीना उनसे कोई संबंध नहीं रखना चाहती है। वो इंद्राणी का हमेशा सपोर्ट करते थे।
शीना मर्डर केस से पीटर का कोई लेना-देना नहीं
राहुल ने अपने लेटर में लिखा कि पीटर ने केवल इंद्राणी की कहानी पर भरोसा किया। वो किसी भी तरह से इंद्राणी के किसी गुनाह में शामिल नहीं थे। मुझे ये अहम जानकारी सबके सामने रखनी थी। ये सारी चीजें बताती हैं कि पीटर का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था।
राहुल की सौतेली मां है इंद्राणी मुखर्जी
शीना बोरा और मिखाइल बोरा इंद्राणी मुखर्जी और सिद्धार्थ दास की संतानें थीं। शीना बोरा मुंबई मेट्रो वन में काम करती थी। राहुल मुखर्जी स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी के बेटे थे। आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी राहुल की सौतेली मां है। राहुल शीना के ब्वॉयफ्रेंड थे और ये रिश्ता इंद्राणी मुखर्जी को नागवार गुजरता था।