रविशंकर प्रसाद के खिलाफ कोर्ट पहुंचे शशि थरूर, दर्ज कराया मानहानि का केस

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 11:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच का विवाद थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। कानूनी नोटिस के बाद अब थरूर ने केंद्रीय मंत्री ​के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया है। उन्होंने रविशंकर प्रसाद को अपने बयान पर माफी मांगने को कहा है। 
PunjabKesari

कांग्रेस नेता ने तिरुवनंतपुरम कोर्ट में रविशंकर प्रसाद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया कि केंद्रीय मंत्री ने उन पर झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए हैं। इससे पहले थरूर ने अपने वकील के माध्यम से रविशंकर प्रसाद को एक लीगल नोटिस भेजा था। नोटिस में चेतावनी दी गई कि केंद्रीय मंत्री माफी मांगे नहीं तो इस मामले में कोर्ट में पेश होने को तैयार रहें। 
PunjabKesari

बता दें कि पिछले दिनों थरूर ने एक विवादित बयान देते हुए कहा था पंधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवलिंग पर चिपके बिच्छू की तरह हैं, जिसे न तो हटाया जा सकता, और ना ही चप्पल से मारा जा सकता है। उनकी इस टिप्पणी पर प्रसाद ने आपत्ति जताते हुए ट्वीट कर कहा था कि शशि थरूर जो एक मर्डर केस में आरोपी हैं उन्होंने भगवान शिव को अपमानित करने की कोशिश की। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News