कश्मीर में घूम रही हैं घातक 'हसीनाएं'

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 03:03 PM (IST)

श्रीनगर:  वादी-ए-कश्मीर में इन दिनों एक नया खतरा मंडरा रहा है। यह खतरा खौफ का है, पर पर्दे में छिपा हुआ है। आतंकियों का यह नया चेहरा स्नाइपर के रूप में है जो सरहद पार से भेजे गये हैं और अहम बात यह है कि खतरा देखने में किसी खूबसूरत बला से कम नहीं है। शार्प शूटर स्नाइपर लंबे बालों और खूबसूरत आंखों वाले हैं। मुंह पर नकाब ओढ़ लें तो इन्हें पहचानना मुश्किल है कि लड़का हैं या लड़की। भारतीय सेना के 2 जवानों और पांच सुरक्षाकर्मियों के इन कातिलों की सेना को तलाश है।
PunjabKesari

इन खूबसूरत कातिलों पर कश्मीर में दहशत फैलाने की जिम्मेदारी है। आतंकवादियों पर उनके बिग बॉस को यकीन नहीं है और यही कारण है कि अब यह काम उन्होंने इन कातिल हसीनाओं को दिया है। सुरक्षा एजेंसियों को स्नाइपर शूटरों की जब तस्वीरें मिलीं, तो उन्हें लगा कि शायद यह कोई हसीन बाला है। ये चार स्नाइपर चेहरे पर नकाब डाले हैं, ताकि पहचान जाहिर न हो। सीमा पार से आया यह खतरा घाटी में सक्रिय है। छिपकर निशाने को साधने में माहिर। कश्मीर में अब तक पांच सुरक्षाकर्मियों को इन्होंने अपना निशाना बना लिया है।

दो गुटों में आए हैं स्नाइपर
सरहद पार से दो-दो गुटों में चार स्नाइपर आए हैं। चेहरे पर नकाब डाले नाजुक अदा और नशीली आंखों वाले इन कातिलों को पहचानना इसलिये भी मुश्किल है कि पता नहीं चलता कि बुर्के के पीछे मर्द है या औरत। बताया जा रहा है कि इनको खुद आईएसआई ने ट्रेनिंग दी है। यह जैश के शूटर हैं और गृह मंत्रालय को इनकी रिपोर्ट भेज दी गई है।

PunjabKesari

एक तस्वीर का हो गया खुलासा
हम जो तस्वीर आपको दिखा रहे हैं यह अबुकारी है। इसका चेहरा बेनकाब हो चुका है। यह खुद अब सुरक्षाबलों के निशाने पर है। आतंकियों के साथ मिलकर यह सेना को टारगेट कर रहा था। अबु कारी दक्षिण कश्मीर में कहीं घूम रहा है।

PunjabKesari

स्नाइपरों के हमले
स्नाइपरों का पहला हमला पुलवामा में 18 सितंबर 2018 को हुआ था। इसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था।
दूसरा हमला 21 अक्टूबर 2018 को पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर किया गया था। इसमें एसएसबी जवान शहीद हो गया था।
तीसरा हमला त्राल में 25 अक्टूबर 2018 को किया गया था। यह हमला 42 आर.आर पर किया गया था। इसमें जवान शहीद हो गया था।
चौथा हमला 27 अक्टूबर 2018 को नौगाम में किया गया। इसमें सीआईएसएफ के अधिकारी शहीद हो गए।
 PunjabKesari
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News