महागठबंधन बचाने के लिए सोनिया से मिले शरद यादव

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 01:44 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार में महागठबंधन के दो बड़े घटक दलों के बीच रिश्तों में बढ़ती खटास के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने शनिवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सूत्रों ने हालांकि सोनिया गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में हुई चर्चा के बारे जानकारी नहीं दी। 

भ्रष्टाचार को लेकर कोई समझौता नहीं
राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम भ्रष्टाचार के मामले में आने के बाद से नीतीश कुमार नीत जद(यू), राष्ट्रीय जनता दल(राजद) और कांग्रेस के महागठबंधन को सबसे बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा है। जद(यू) नेतृत्व और विशेषकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकेत दिए है कि तेजस्वी यादव को इस्तीफा देना चाहिए लेकिन राजद ने इस मांग को खारिज कर दिया है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को कहा था कि उनका बेटा इस्तीफा नहीं देगा। जद(यू) के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे और महागठबंधन को हालांकि तत्काल कोई खतरा नहीं है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News