पुलिस कमिश्नर की अपील पर बोले शरद पवार, कानून व्यवस्था के लिए नहीं जाऊंगा ED

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 02:50 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले के मामले में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का ईडी के सामने पेश होने को लेकर सुबह से जारी ड्रामे पर आखिरकार विराम लग गया। पवार ने कहा कि अब मैं ईडी के ऑफिस नहीं जाऊंगा। पवार ने मीडिया बात करते हुए कहा कि मैं नहीं चाहता कि कानून व्यवस्था खराब हो इसलिए अब ईडी के समक्ष पेश होने उनके दफ्तर नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने उनसे ईडी दफ्तर नहीं जाने की अपील की थी जिसे मैंने मान लिया है।

 

वहीं उन्होंने कहा कि ईडी का गलत इस्तेमाल किया गया है। सभी विपक्षी पार्टियां मेरे पक्ष में हैं और कई नेताओं से बात व मुलाकात भी हुई थी। उन्होंने कहा कि मेरा बैंक घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि बुधवार को पवार ने कहा था कि वे खुद ईडी के सामने पेश होंगे, हालांकि ईडी ने कहा था कि अभी उनको पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। ईडी ने कहा कि उनसे अभी पूछताछ नहीं करना चाहते हैं पवार को ईडी दफ्तर आने की जरूरत नहीं है लेकिन एनसीपी नेता अपनी जिद्द पर अड़े हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News