शरद पवार ने "राजनीति में उंगली पकड़कर आने" वाली मोदी की टिप्पणी पर किया कटाक्ष

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 02:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने राजनीति में आने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने बयान पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को कहा कि इससे उन्हें "संसद में जाने से थोड़ा डर लगता है"। पवार ने प्रधानमंत्री का जिक्र किए बिना यह टिप्पणी की।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने राकांपा प्रमुख के संरक्षण में राजनीति में ऊपर उठने की बात कही थी। पवार और शिंदे यहां पिंपरी में 18वें जगतिक मराठी सम्मेलन में बोल रहे थे। शरद पवार ने कहा, ‘‘सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में उनका पालन-पोषण मेरे संरक्षण में हुआ है।

हाल ही में, मैं (ऐसे बयानों से) बहुत डरा हुआ हूं क्योंकि किसी ने कहा था कि वह शरद पवार की उंगली पकड़कर राजनीति में आए हैं। तब से मुझे संसद जाने में भी थोड़ा डर लग रहा है।'' गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में एक कार्यक्रम में शरद पवार की मौजूदगी में कहा था कि वह "राजनीति में पवार की उंगली पकड़कर आए हैं"।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News