काले धन के मुद्दे पर पवार ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 01:10 AM (IST)

कोल्हापुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने गुरूवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर काला धन वापस लाने के 2014 के अपने चुनावी वादे को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। पवार ने गंगा नदी की सफाई में नाकाम रहने को लेकर भी भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की आलोचना की।

उन्होंने कोल्हापुर लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार धनंजय महाडिक के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि यदि वह 100 दिनों के भीतर काला धन नहीं लाए तो सरेआम फांसी की सजा भुगतने के लिए तैयार रहेंगे। लेकिन काला धन बाहर नहीं आया। उस वादे का क्या हुआ? हालांकि, हम किसी को सरेआम फांसी देने के पक्ष में नहीं हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News