पवार की मोदी सरकार को नसीहत- दिल्ली में बैठकर कृषि का संचालन नहीं किया जा सकता

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 05:42 PM (IST)

मुंबईः एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्यों से विचार-विमर्श किए बिना तीन कृषि कानूनों को ‘‘धराशायी'' किया। दिल्ली में बैठकर कृषि का संचालन नहीं किया जा सकता। राकांपा प्रमुख पवार ने कहा, किसानों के आंदोलन के लिए सरकार विपक्ष को दोष दे रही है, जो अनुचित है। उन्हें आंदोलन को गंभीरता से लेना चाहिए। 

पवार ने कहा कि किसान संगठनों से बातचीत कर रहे मंत्रियों के समूह में भाजपा को ऐसे नेताओं को शामिल करना चाहिये था, जिन्हें कृषि की गहरी समझ है। पवार ने कहा कि यदि सरकार 30 दिसंबर की बैठक में भी किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करती है तो विपक्षी दल साथ में बैठकर आगे के कदमों के बारे में निर्णय लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News