अजित पवार की मौत से 25 दिन पहले हुई थी विमान हादसे की भविष्यवाणी, वीडियो तेजी से वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 03:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के असामयिक निधन ने न केवल राज्य को शोक में डुबो दिया है, बल्कि सोशल मीडिया पर एक पुरानी भविष्यवाणी को लेकर नई बहस भी छेड़ दी है।
सोशल मीडिया पर भविष्यवाणी का वीडियो वायरल
अजित पवार की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें खुद को ज्योतिष बताने वाला शख्स भारत में प्लेन हादसे की भविष्यवाणी करता दिखाई दे रहा है। वीडियो के मुताबिक, शख्स कहता है कि भारत में फरवरी या मार्च के आसपास विमान दुर्घटना हो सकती है और आगे जोड़ता है, “मैं बता सकता हूं, आप रोक लीजिए।”
यह वीडियो 2 जनवरी के आसपास का बताया जा रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि अजित पवार के निधन की घटना से लगभग 25 दिन पहले ही यह भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर मौजूद थी। इस वजह से वीडियो पर चर्चा और भी तेज हो गई है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट astrologerankittyagiofficial से साझा किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा कि भविष्यवाणी सच साबित हुई, तो किसी ने कहा कि मौत से 25 दिन पहले ही इसे पता चल गया। कई लोग भविष्यवक्ताओं को हल्के में नहीं लेने की बात कह रहे हैं।
बता दें कि 28 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र ने अपने कद्दावर नेता अजित पवार को खो दिया। उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक चार्टर्ड विमान (Learjet 45) से मुंबई से बारामती जा रहे थे। इस सफर में उनके साथ 5 अन्य लोग भी सवार थे।दुर्घटना इतनी भयानक थी कि शवों को पहचानना मुश्किल था। अंततः अजित पवार की पहचान उनके हाथ में बंधी घड़ी और कपड़ों से की गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इस बात की जांच कर रहा है कि क्या यह हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ या खराब दृश्यता और कोहरे ने विमान को शिकार बनाया।
