80 साल के हुए दिग्गज नेता शरद पवार , उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी ने की लंबी उम्र की कामना

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं।  प्रधानमूंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत कई दिग्गज नेताअों ने उन्हे जन्मदिन की बधाई दी।  उद्धव ठाकरे ने पवार को बधाई देते हुए उन्हें राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार का स्तंभ बताया। 

 

पवार को मार्गदर्शक मानते हैं ठाकरे 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पवार जी में यही ऊर्जा और उत्साह भरा रहेगा। हम शरद पवार साहेब के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं। वह एमवीए के स्तंभ, वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक हैं। पवार ने पिछले साल राकांपा-कांग्रेस का शिवसेना के साथ गठबंधन कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई 
वहीं मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि पवार जी को जन्मदिन की बधाई। कामना है कि ईश्वर उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करे। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार प्रमुख विपक्षी नेताओं में से एक हैं और उन्हें देश में भाजपा विरोधी मोर्चे का प्रमुख चेहरा माना जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News