तिहाड़ पहुंचते ही कई गिलास पानी पी गया शहाबुद्दीन, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन भी यही है बंद

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 12:09 PM (IST)

पटनाः माफिया डॉन और आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सीवान जेल से निकालकर दिल्ली की तिहाड़ जेल लाया गया है। शनिवार को बड़ी गोपनीय तरीके से सीवान जेल से शहाबुद्दीन को निकाला गया और फिर उन्हें पटना के बेउर जेल में रखा गया। वहां से हाबुद्दीन को ट्रेन से दिल्ली ले जाया गया जहां उसे तिहाड़ की जेल नंबर 2 में रखा गया। इसी जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन भी बंद है। शहाबुद्दीन की निगरानी के लिए तमिलनाडु पुलिस की स्पेशल फोर्स को लगाया गया है। ताकि भाषाई दिक्कत के कारण उन्हें लालच न दिया जा सके। शहाबुद्दीन के तिहाड़ पहुंचते ही उसके चेहरे पर पसरी रहने वाली ठसक नदारद हो गई।

सीवान से लेकर पटना रेलवे स्टेशन और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से लेकर सुबह आठ बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी मौजूद समर्थक नारेबाजी करते रहे लेकिन तिहाड़ पहुंचने पर शहाबुद्दीन के चेहरे की हवाइयां उड़ी रहीं। एक जेल अफसर के मुताबिक, तिहाड़ पहुंचते ही शहाबुद्दीन कई ग्लास पानी पी गया। बता दें कि दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी और तीन बेटों को खोने वाले सिवान के चंद्रकेश्वर प्रसाद की पिटीशन्स पर सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को शहाबुद्दीन को तिहाड़ ट्रांसफर करने का ऑर्डर दिया था। कोर्ट ने यहां शहाबुद्दीन को आम कैदियों की तरह रखने के आदेश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News