'हर परिवार को सरकारी नौकरी के लिए बजट कहां से आएगा?', शाह ने RJD पर साधा निशाना

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 01:00 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर हमला बोलते हुए विपक्षी पार्टी के उस वादे को ‘‘भ्रामक और अव्यावहारिक'' करार दिया जिसमें हर परिवार को सरकारी नौकरी देने की बात कही गई है। 

शाह ने दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शाहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शाहाब को टिकट दिए जाने को लेकर भी राजद को घेरा और कहा कि ऐसी पार्टी से राज्य की सुरक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती। शाह तीन दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। उन्होंने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, दोपहर में सारण जिले में जनसभा को संबोधित किया और शाम को पटना में बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में शामिल हुए। 

राजद के चुनावी वादे पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘‘बिहार में 2.8 करोड़ परिवार हैं। करीब 20 लाख लोग सरकारी नौकरी में हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे हर परिवार को सरकारी नौकरी देंगे। इसका मतलब है कि 2.6 करोड़ परिवारों को नौकरी देना। इसके लिए 12 लाख करोड़ रुपये चाहिए, जो बिहार के बजट का चार गुना है। यह पूरी तरह झूठा और भ्रामक वादा है। वेतन देने के लिए पैसा कहां से आएगा?'' 

सारण की सभा में शाह ने कहा, ‘‘मैंने राजद उम्मीदवारों की सूची देखी, उसमें शाहाबुद्दीन के बेटे का नाम है। बताइए, अगर राजद शाहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देगी तो बिहार सुरक्षित कैसे रहेगा? राजद जैसी पार्टी से सावधान रहना होगा।'' राजद ने ओसामा शाहाब को सिवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है, जो कभी उनके पिता शाहाबुद्दीन का गढ़ मानी जाती थी। शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा' पर भी हमला करते हुए उसे ‘‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा'' बताया और कहा कि भाजपा देश में अवैध घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की नीति साफ है। भारत कोई धर्मशाला नहीं है। राहुल बाबा, चाहे जितनी यात्राएं निकाल लें, जब तक भाजपा है, घुसपैठियों को देश में रहने नहीं दिया जाएगा।'' शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इस बार 20 साल में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर बिहार में सरकार बनाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘नीतीश जी ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया और सुशासन की नींव रखी।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के लोग इस साल चार दिवाली मना रहे हैं-एक दीपावली पर्व पर, एक उस दिन जब राजग सरकार ने जीविका दीदियों के खातों में 10 हजार रुपए भेजे, तीसरी जब जीएसटी में कटौती हुई और चौथी 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम आएंगे।'' शाह ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल के पहले चरण में उन्होंने तीन प्रमुख काम किए-राज्य को जंगलराज से मुक्त किया, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई और सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘डबल इंजन' सरकार ने पिछले 11 वर्षों में बिहार की खोई हुई प्रतिष्ठा बहाल की है। अब बिहार राजनीति, अर्थव्यवस्था, शिक्षा और कृषि में फिर से देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।'' 

राजद और कांग्रेस पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस हो या राजद, ये परिवारों की पार्टियां हैं। इन्हें बिहार के युवाओं की क्षमता से कोई मतलब नहीं है।'' उन्होंने बताया कि पिछले 20 वर्षों में बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 15 गुना बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपए का हो गया है और राज्य का बजट 13 गुना बढ़ा है। शाह ने कहा, ‘‘अब बिहार 3.0 का मतलब है-हर घर में अवसर। नया बिहार भारी उद्योगों के जरिए रोजगार सृजन करेगा और पूर्वी भारत के विकास इंजन के रूप में उभरेगा।'' उन्होंने बताया कि यह बिहार का पहला चुनाव होगा जिसमें पूरे राज्य में मतदान शाम पांच बजे तक होगा, क्योंकि राज्य अब पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त हो चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News