अमित शाह का राहुल गांधी पर तीखा हमला, पीएम मोदी की मां के खिलाफ अपशब्दों की कड़ी निंदा की
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 02:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के गुवाहाटी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में अपने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जो राजनीति की है वह घृणा और नकारात्मकता से भरी हुई है। उन्होंने खासतौर पर उस मंच की आलोचना की जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए अपशब्द बोले गए। अमित शाह ने इसे कांग्रेस की सबसे घृणित हरकत बताया।
शाह ने मोदी की माता के लिए अपशब्दों की निंदा की
अमित शाह ने मोदी की स्वर्गीय माताजी के प्रति अपशब्दों का खुलकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी की मां ने गरीबी में अपने बच्चों को संस्कारित किया और उन्हें विश्व नेता बनाया। इस तरह के अपशब्द राजनीति का सबसे नीचा स्तर हैं जिसे देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। अमित शाह ने राहुल गांधी से मांग की कि वे मोदी जी, उनकी माता और देश की जनता से माफी मांगें।
बिहार चुनाव जमकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप का बाण
बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं और चुनावी माहौल पहले से ही गरमाया हुआ है। राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप के बाण चला रही हैं। कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, जिसके बाद अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों में घुसपैठियों का बचाव करने के लिए ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ निकाली है, जिसका मकसद वोटबैंक को सुरक्षित रखना है। अमित शाह ने कहा कि अगर किसी देश में घुसपैठिये मतदाता सूची में शामिल होकर चुनाव को प्रभावित करते हैं तो वह देश सुरक्षित नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की घुसपैठिया बचाओ यात्रा इसी तरह के गलत कामों को बढ़ावा दे रही है, जो देश की जनता के लिए चिंता का विषय है।
राहुल गांधी की राजनीति पर जमकर साधा निशाना
अमित शाह ने राहुल गांधी की राजनीति को नकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से घृणा फैलाने वाली राजनीति शुरू की है वह देश को नुकसान पहुंचाएगी। अमित शाह ने आगे कहा कि राहुल गांधी की यह रणनीति देश की उन्नति के बजाय गर्त में ले जाएगी।
पीएम मोदी को मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मान का जिक्र
अमित शाह ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के 27 देशों ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी का सम्मान करती है, लेकिन भारत में कांग्रेस के नेता उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।