अंडमान के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करेंगे अमित शाह और राजनाथ सिंह, 2 साल में बनकर हुआ तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 05:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सितंबर के आखिर में अंडमान निकोबार द्वीप समूह का दौरा करेंगे और वहां सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी के उप महाप्रबन्धक सुनील ने कहा कि 1.45 किलोमीटर लंबा ‘हम्फ्रे स्ट्रेट पुल' गांधी और उत्तर फेरी घाटों के बीच दक्षिण और मध्य अंडमान को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि 202 करोड़ रुपए की लागत से दो साल में इसका निर्माण किया गया।

 

सुनील ने कहा कि covid के कारण लागू प्रतिबंधों के बावजूद पिछले कुछ महीने में परियोजना का काम चलता रहा और 99 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र का यह सबसे लंबा पुल है। आने वाले दिनों में प्रायोगिक आधार पर यातायात की अनुमति दी जाएगी जिसके बाद NHIDCL परियोजना के पूर्ण होने की घोषणा करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News